रांची (RANCHI) : झारखंड हाईकोर्ट के वकील हिमांशु कुमार मेहता आज ईडी ऑफिस पहुंचे. जहां ईडी के अधिकारी उनसे सेना जमीन घोटाले मामले पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हिमांशु कुमार मेहता पर गलत दस्तावेज के सहारे जयंत करनाड से सेना जमीन की बिक्री का बड़ा हिस्से लेने और किराया लेने का हकदार बनवाने का आरोप है. जब ईडी द्वारा जयंत करनाड को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था और उनसे कब्जेवाली जमीन के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज की मांग की थी. तब उसने ईडी के समक्ष वकील हिमांशु कुमार का नाम लेकर कहा था की सारे दस्तावेज उसी के पास है. इसी मामले में आज ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे.
2.55 करोड़ में बेची गई जमीन
ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ था कि जयंत करनाड ने सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन के कागजात तैयार किए थे. इसके बाद अधिवक्ता हिमांशु कुमार मेहता के निर्देश पर जयंत करनाड ने वर्ष 2019 में उक्त जमीन 16 डीड से 14 खरीददारों को केवल 2.55 करोड़ बेच दी थी. इस राशि से 1.29 करोड़ रुपये उसने विभिन्न खातों में हस्तांतरित कराया. इनमें हिमांशु कुमार मेहता के खाते में 1.20 करोड़, मंजूश्री पात्रा के खाते में ढाई लाख, श्रेष्ठ मेहता के खाते में ढाई लाख व मेहता पी. देव के खाते में चार लाख का भुगतान हुआ था.
4+