धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के मछली कारोबारी सह रियल एस्टेट कारोबारी रसीद महाजन के घर पर फायरिंग हुई है अथवा नहीं ,इस चर्चा के बीच शूटरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की The Newspost पुष्टि नहीं करता है. दावा किया जा रहा है कि बाइक से आए अपराधियों ने सोमवार की देर रात को फायरिंग की और चलते बने. इसके साथ ही एक पर्चा भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुख्यात प्रिंस खान के शूटर मेजर ने घटना की जिम्मेवारी ली है और धमकी दी है कि इग्नोर करने पर बुरे परिणाम हो सकते है. हालांकि मंगलवार दिन भर यह चर्चा होती रही. पुलिस भी परेशान रही. पुलिस जांच पड़ताल करती रही लेकिन उसे कुछ सुराग हाथ नहीं लगे.
शूटरों की तस्वीर हो रही वायरल
लेकिन बुधवार को सुबह से ही शूटरों की तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर कारोबारी रसीद महाजन के घर पर फायरिंग की है. धनबाद कोयलांचल में फायरिंग गैंग ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है. साथ ही यहां के लोगों को भी डरे और सहमे रहने के लिए बाध्य कर दिया है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि प्रिंस खान के अर्थतंत्र को तोड़ दिया गया है. कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें पैसा वसूलने वाले, पैसे को ठिकाने लगाने वाले लोग शामिल है. बावजूद अगर यह वायरल वीडियो सही है तो घटनाएं रुक नहीं रही है. पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. वैसे कारोबारी की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है. कारोबारी का परिवार भी घटना की जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है. बहरहाल मामला बुधवार को धनबाद में चर्चा के केंद्र में बना हुआ है.
संतोष की रिपोर्ट
4+