देवघर (DEOGHAR): देवघर के चितरा कोलियरी परिसर में मजदूर नेता और झारखंड आंदोलन के अग्रणी स्व.श्याम सुंदर सिंह की 31 वीं पूण्य तिथि मनाई गई. चितरा कोलियरी में मजदूरों की लड़ाई लड़ने और उनके शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने के कारण कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक साजिश रच कर कोलियरी परिसर में ही उनकी हत्या कर दी गई थी. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कोलियरी परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बोलते हुए पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि आज अगर चितरा कोलियरी व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही है तो यह स्व.श्याम सुंदर सिंह की देन है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में इस कोलियरी में एक और श्याम सुंदर सिंह की जरुरत है.
इस अवसर पर त्रिसदस्यीय झारखंड आंदोलनकारी चिंहितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ओ पी चौबे , अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी सहित अन्य के द्वारा एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित शहीद स्थल पर शहीद श्याम सुंदर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं भजन-कीर्तन किया गया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+