धनबाद(DHANBAD): धनबाद में अमन सिंह का गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है. रंगदारी उद्योग को धार देने की कोशिश की जा रही है. अभी 2 दिन पहले ही बाघमारा के दुकानदार को निशाना कर फायरिंग की गई थी. उसके बाद रविवार को सुबह-सुबह बैंक मोड़, विकासनगर के पास रहने वाले कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर फायरिंग की गई. घर के बाहर एक पर्चा भी फेंका गया, जिसमें फायरिंग की जिम्मेवारी छोटू सिंह ने ली है. यह छोटू सिंह अमन सिंह का करीबी है. वह धनबाद का ही रहने वाला है. मटकुरिया छठ तालाब के पास तंग गली में रहने वाले पप्पू मंडल के घर के बाहर की दीवार पर फायरिंग की गई है. गोली दीवार और बरामदे में रखी लोहे की अलमीरा में जा धंसी. घर के बाहर से खोखे बरामद किए गए हैं.
रंगदारी न देने पर देनी होगी जान, जानिए धनबाद में रंगदारों के इस फरमान को
सूचना पर बैंक मोड़ पुलिस पहुंची. पुलिस ने पर्चा और खोखा जब्त किया है. घटना के बाद कोयला कारोबारी का परिवार दहशत में है. अभी जानकारी निकल कर आ रही है कि पप्पू मंडल से छोटू सिंह ने रंगदारी मांगी थी. जब रंगदारी नहीं दी तो उनके घर पर फायरिंग की गई .फायरिंग के संबंध में पप्पू या उनके घरवाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन सूत्रों के अनुसार सुबह-सुबह छठ तालाब की ओर से बाइक पर सवार होकर तीन लड़के पप्पू मंडल की गली में उनके घर के सामने से अंतिम छोर तक गए. वहां से बाइक घुमाकर तीनों दोबारा पप्पू के घर के पास आए. तीनों का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. कारोबारी के घर के सामने उतरकर एक लड़के ने पप्पू ,पप्पू की आवाज लगाई ,अंदर से पप्पू का एक स्टाफ निकला तो उसे पूछा गया कि पप्पू कहां है. स्टाफ ने कहा कि वह अभी नहीं है. इतना सुनते ही बाइक के पीछे बड़े लंबे कद के अपराधी ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह वाक्य पप्पू के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. अब पुलिस जांच में जुटी है कि फायरिंग करने वाले कौन हैं .आपको बता दें कि अमन सिंह को दुमका जेल शिफ्ट करने के बाद रंगदारी उद्योग थम गया था, लेकिन एक बार फिर यह शुरू हो गया है. इधर ,दुमका जेल के संतरी पर फायरिंग करने के मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. दुमका जेल में अभी कई कुख्यात अपराधी बंद हैं .इधर, धनबाद में रंगदारी उद्योग में लगातार सक्रियता बढ़ रही है. इससे पुलिस की नींद हराम होने लगी है. अगर तुरंत इस पर काबू नहीं पाया गया तो पहले की स्थिति पैदा हो सकती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+