सिमडेगा(SIMDEGA): कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी आज सिमडेगा पहुंचे. उनके आगमन पर कोलेबिरा के अघरमा चौक के समीप समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने विधायक के समर्थन में नारे लगाए. जिसके पश्चात विधायक ने झारखंड के जननायक तेलंगा खड़िया, बिरसा मुंडा और रण बहादुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने समर्थकों को संबोधित किया.
कैश कांड में फंसने के बाद कोलेबिरा विधायक आज पहली बार अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे हैं. कोलेबिरा विधायक ने मीडिया के सवालों पर कहा कि गलत जानकारी देकर लोगों को और मीडिया को गुमराह किया गया था. आने वाले समय में साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश किया जाएगा. जब वे मुश्किल में थे, तब क्षेत्र की जनता ने उनका भरपूर सहयोग किया है.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+