साहिबगंज (SAHEBGANJ) : झारखंड में पर्यटक स्थलों की कमी नहीं है और पर्यटन को उद्योग का दर्जा है. इसके बावजूद झारखंड के पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटकों को जब उचित सुविधा नहीं मिले तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला साहिबगंज जिला के राजमहल से सामने आया है. बुधवार की शाम विदेशी पर्यटकों का एक जत्था राजमहल पहुंचा और क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण किया. रात हो जाने से उनके क्रूज़ का परिचालन संभव नहीं हुआ और पर्यटकों को क्रूज़ में ही रात बितानी पड़ी.
होनी चाहिए होटल या गेस्ट हाउस की सुविधा
क्रूज़ से अमेरिका आयरलैंड सहित अन्य देश के पर्यटक यहां पहुंचे थे. केंद्र सरकार के माध्यम से हल्दिया से वाराणसी जल मार्ग को मुख्य मार्ग घोषित किया गया है. इस मार्ग से मालवाहक जहाज और पर्यटक जहाज का भी परिचालन हो रहा है. पर्यटकों के साथ आए गाइड ने कहा कि सरकारी या गैर सरकारी स्तर पर अगर सुविधा से लैस होटल या गेस्ट हाउस की सुविधा हो तो पर्यटकों का यहां निश्चित रूप से ठहराव होगा. इससे यहां आय के नए स्रोत में भी इजाफा होगा और राजमहल टूरिस्ट हब बनकर उभरेगा.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+