दुमका (DUMKA): दुमका जिला के मसलिया थाना की पुलिस ने हिडल जोड़ी के पास से अवैध कोयला लदे एक 407 पिकअप वैन को जब्त किया. हालंकि जंगल का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा. इस मामले में वाहन मालिक को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है.
कुंडहित - मसलिया के रास्ते बाहर ले जाया जा रहा था कोयला
दरअसल, मतसलिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 407 पिक अप वैन में अवैध कोयला लोड कर कुंडहित - मसलिया के रास्ते बाहर ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस बल छापेमारी के लिए निकली. इसी दौरान पुलिस ने हिडलजोड़ी के पास कोयला लदे उस वाहन को जब्त किया गया. मसरिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि पिक अप वैन को थाना लाकर वाहन मालिक के ऊपर केस दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+