टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशिया की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी सालाना रिपोर्ट (Annual Report ) जारी कर दिया है. जिसके अनुसार कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani) ने लगातार चौथे साल भी कोई सैलरी नहीं लिया है. अब यहां एक सवाल उठना लाजमी है कि आखिर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में सबसे ज्यादा सैलरी (Salary) किसकी होगी. जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में दो ऐसी शख्सियतें हैं, जिन्हें पहले से ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से ज्यादा सैलरी मिल रही है. आज भी उनकी सैलरी मुकेश अंबानी से ज्यादा है.
जानें कौन हैं वो दो शख्सियतें
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के साथ मिलकर काम करने वाले ऐसे ही एक शख्स हैं हितल मेसवानी (Hital Meswani) और निखिल मेसवानी (Nikhil Meswani). हितल मेसवानी रसिकलाल मेसवानी के बेटे और मुकेश अंबानी के भतीजे हैं. हितल की मां त्रिलोचना रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की सबसे बड़ी बेटी थीं. गौरतलब है कि हितल मेसवानी के बड़े भाई निखिल मेसवानी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का अहम हिस्सा हैं. हितल 1990 में आरआईएल (RIL) से जुड़े थे और 1995 से रिलायंस के बोर्ड में हैं.
मुकेश अंबानी ने 4 सालों से नहीं ली सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (MD Mukesh Ambani) पिछले सार साल से बिना सैलरी के काम कर रहे हैं. मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी (Corona pandemic) के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में वेतन छोड़ने का विकल्प चुना था और तब से उन्होंने कोई वेतन नहीं लिया है.
दोनों भाइयों की सैलरी मुकेश अंबानी से ज्यादा
बताते चलें कि निखिल और हितल मेसवानी को वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमश: 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये का वेतन मिला है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में उन्हें 25-25 करोड़ रुपये मिले थे, जिसमें 17.28 करोड़ रुपये का कमीशन भी शामिल है. इस तरह दोनों भाई रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी हैं. वहीं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani) ने 2008-09 से अपनी सैलरी 15 करोड़ रुपये तय की हुई थी. कोविड-19 (COVID-19) महामारी के चलते मुकेश अंबानी ने पिछले दो सालों में अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया था.
निखिल और हितल को माना जाता है मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ
निखिल और हितल मेसवानी को मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ माना जाता है. दोनों भाई रिलायंस (Reliance) में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) हैं. रिलायंस की सफलता में मेसवानी परिवार की भी अहम भूमिका है. एक इंटरव्यू में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने रसिकभाई मेसवानी (Rasikbhai Meswani) को अपना पहला बॉस बताया था. उन्होंने कहा था, 'जब मैं औपचारिक रूप से रिलायंस में शामिल हुआ, तो मेरे पिता ने कहा कि तुम्हें एक बॉस की जरूरत है. इस तरह रसिकभाई मेरे बॉस बन गए. वह हमारे पॉलिएस्टर व्यवसाय (Polyester Business) को देख रहे थे. यह एक नया व्यवसाय था.'
जानें हितल मेसवानी का प्रोफाइल
जहां तक हितल मेसवानी की बात है, तो वह रिलायंस में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले व्यक्ति हैं. हितल 1990 में रिलायंस में काम करना शुरू किया और 1995 से कंपनी के बोर्ड में हैं. उन्होंने रिलायंस की कई मेगाप्रोजेक्ट को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है. इनमें हजीरा पेट्रोकेमिकल्स (Hazira Petrochemicals) और जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स (Jamnagar Refinery Complex) शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, हितल रिलायंस की रिफाइनरी और दूसरी उत्पादन सुविधाओं का कामकाज भी देखते हैं. इनमें रिलायंस पेट्रोलियम (Reliance Petroleum), रिलायंस कमर्शियल डीलर्स (Reliance Commercial Dealers), रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स (Reliance Industrial Investment & Holdings) और इंडियन फिल्म कंबाइन (Indian Film Combine) शामिल हैं.
4+