नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय और कोल्हन विश्वविद्यालय के नए कुलपति कौन बने जानिए

रांची - झारखंड के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने दो विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की है. इस संबंध में राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति का पद खाली था. यह नियुक्ति योगदान देने की तिथि से लेकर 3 साल की होगी.
नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति कौन बने,जानिए
झारखंड के पलामू स्थित नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त कर दिए गए हैं. डॉ दिनेश कुमार सिंह को कुलपति नियुक्त किया गया है. डॉ दिनेश कुमार सिंह वर्तमान में पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष पद पर हैं. उनका कार्यकाल योगदान देने की तिथि से 3 वर्ष का होगा.
कोल्हन विश्वविद्यालय के नए कुलपति के बारे में जानिए
नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू में कुलपति की नियुक्ति की तरह ही चाईबासा स्थित कोल्हन विश्वविद्यालय को भी नया कुलपति मिल गया है. जमशेदपुर स्थित महिला विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता को कोल्हन विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. इनका भी कार्यकाल योगदान देने की तिथि से 3 साल का होगा. राजभवन से जारी अधिसूचना के अनुसार दोनों कुलपतियों की नियुक्ति विजिलेंस जांच क्लियरेंस पर निर्भर करेगी.
4+