JAC ने पेपर लीक के कारण रद्द किए गए पेपर की पुनर्परीक्षा की तारीख घोषित की, जानिए कब होगी परीक्षा

रांची(RANCHI): झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने पिछले दिनों पेपर लीक होने की वजह से मैट्रिक बोर्ड के दो पेपर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. साइंस और हिंदी पेपर के प्रश्न पत्र लीक हुए थे. सोशल मीडिया पर साइंस की परीक्षा से पहले ही इसके प्रश्न पत्र वायरल हो गए थे. वहीं हिंदी पेपर के भी लीक होने की बात सोशल मीडिया पर आ गई थी. आरंभ में झारखंड अकादमी काउंसिल ने इसे अफवाह बताया था लेकिन बाद में जांच में पेपर लीक का मामला सही पाया गया.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आगे क्या निर्णय लिया है जानिए
हिंदी और साइंस विषय के प्रश्न पत्र लीक होने की बात जब चर्चा में आई तो पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इधर काउंसिल ने रद्द किए गए विषय की परीक्षा की तारीख यानी नई तारीख की घोषणा कर दी है. मैट्रिक बोर्ड की हिंदी पेपर की परीक्षा 7 मार्च को होगी वहीं 8 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी. इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जानकारी दी है. जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की भी तारीख घोषित की है. 10 मार्च से 25 मार्च तक सभी संकाय की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा.
पेपर लीक के कारण करानी पड़ रही है पुनर्परीक्षा
मालूम हो कि मैट्रिक परीक्षा के साइंस और हिंदी विषय के पेपर गिरिडीह से लिखे हुए थे. इस मामले में विशेष टीम जांच कर रही है. गिरिडीह और कोडरमा से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरिडीह में प्रश्न पत्र को सुरक्षित रखने वाले स्थान से ही यह कांड हुआ है. ट्रक से जब प्रश्न पत्र के बंडल उतारे गए तभी ब्लेड से बंडल को काटकर पेपर प्रश्न पत्र निकाले गए. निकालने वाला युवक अपनी प्रेमिका के लिए तो प्रश्न पत्र का इंतजाम किया ही बल्कि उसने इसे बचा भी था. तभी इन दोनों विषयों के प्रश्न पत्र वायरल हो गए.
4+