रांची(RANCHI): झारखंड हाईकोर्ट में रिम्स के मामले पर सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ ने सुनवाई की. मुख्य न्यायाधीश ने रिम्स की व्यवस्था पर अफसोस जाहिर करते हुए जमकर फटकार लगाई.उन्होंने कहा कि एक ट्रॉली लेने के लिए मोबाइल गिरवी रखना शर्मनाक है. रिम्स प्रबंधन बुक शर्म आनी चाहिए. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्ति के लिए कमेटी का गठन होगा. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट रिम्स की व्यवस्था देख रहा है. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ 22 नवंबर को फैसला सुनाएगी.
4+