रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. बच्चू यादव पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. बच्चू यादव पर पंकज मिश्रा के सहयोग से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.ईडी ने बच्चू यादव को 4 अगस्त को गिरफ्तार किया था. उसने 11 अक्टूबर को जमानत याचिका ईडी कोर्ट में दाखिल की है. ईडी ने बच्चू यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. अब फैसला आने की बारी है.
4+