खरसांवा विधायक दशरथ गागराई को दो मामलों में एक–एक साल की सजा, 11 साल पुराना है मामला
.jpg)
.jpg)
चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड के खरसावां क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई को कोर्ट ने सजा सुनाई है. उन्हें दो अलग-अलग रेल चक्का जाम करने के मामले में एक–एक साल की सजा सुनायी गयी है. यह सजा सांसद-विधायक न्यायालय में ऋषि कुमार की अदालत ने साक्ष्य के आधार पर सुनाई. विधायक दशरथ गगराई उर्फ कृष्णा गागराई पर आरोप है कि 9 अगस्त 2011 और 11 सितंबर 2011 को यात्री सुविधा की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ खरसावां में रेल चक्का जाम किया था. जाम की वजह से हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी का परिचालन ठप्प हो गया था.
जीआरपी ने दर्ज किया था मामला
दोनों मामले में खरसावां रेल जीआरपी थाना में अलग-अलग दो मामला दर्ज किया गया था. इसी दोनों मामले में गुरुवार को सांसद-विधायक न्यायालय में विधायक दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई प्रस्तुत हुए. उक्त दोनों मामले में विधायक दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई के खिलाफ न्यायालय में साक्ष्य मिल जाने के बाद सांसद-विधायक न्यायालय में जज ऋषि कुमार ने एक-एक साल का सजा सुनाई.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+