धनबाद(DHANBAD):बिहार के अरवल से तिलकहरु जब धनबाद के गोविंदपुर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. ईश्वर को धन्यवाद करने लगे कि समय से पहले भंडा फूट गया. और वह लोग ठगी से बच गए. उनकी बेटी की जिंदगी खराब होने से बच गई. फिर बिना किसी विलंब के पुलिस की शरण में चले गए. पुलिस ने भी ठग को हिरासत में ले लिया. इस प्रकार एक परिवार ठगी से बच गया.
नेवी का फर्जी जवान बनकर शादी करने की कोशिश नाकाम
मामला कुछ ऐसा है कि नेवी का फर्जी जवान बनकर शादी करने की कोशिश करने वाले आरोपी की चालाकी नाकाम हो गई .बलियापुर रोड स्थित बरवाटांड का रहने वाला सोनू तिवारी एक साल पहले भी किसी वधू पक्ष को झांसा देकर शादी करने का प्रयास किया था. लेकिन भांडा फूटने के बाद शादी टूट गई. दूसरी बार उसी तरह ठगी कर शादी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन तिलक के पहले ही सब चीज आईने की तरह साफ हो गई. और वह पुलिस के चंगुल में फंस गया. सोनू ने इस बार बिहार के अरवल में शादी तय की थी. दहेज के रूप में 6 लाख अपने अकाउंट में आरटीजीएस भी कराया था.
अचानक लड़के झूठ का हुआ भंडाफोड़
शुक्रवार की रात तिलक की तैयारी चल रही थी. तिलकहरू भी पहुंच चुके थे. इस बीच लड़की वालों को किसी ने बताया कि सोनू तो बेरोजगार है. वह कहीं नौकरी नहीं करता है. इसके बाद तो तिलक चढ़ाने आए लोगों की चिंता बढ़ गई .सोच विचार कर तिलक चढ़ाने से इंकार कर दिया. साथ ही गोविंदपुर पुलिस में लिखित शिकायत कर दी. इसके बाद सोनू की गिरफ्तारी की गई. वह लड़की के पिता को अपना फर्जी आईकार्ड और पेस्लिप दिखाया था. पिता भी नेवी का जवान दामाद पाकर बहुत खुश थे. उन्होंने शादी तय कर दी. 12 मई की रात 50 लोगों के साथ खुशी-खुशी तिलक चढ़ाने पहुंचे थे. लेकिन उसके पहले ही सब कुछ आईना की तरह साफ हो गया.
शादीशुदा लड़कों की शादी करारकर की जाती है ठगी
यह कोयलांचल है. यहां ठगी के एक से एक तरीके किए जाते हैं. ऐसा भी गिरोह है जो फर्जी शादी भी करवाता है. शादीशुदा लड़कों की शादी करा कर ठगता है. महिलाओं का भी एक गैंग है. जो झांसा देकर शादी करवाती है और उसके बाद गहना, जेवर लेकर फरार हो जाती है. ऐसे कई मामले धनबाद और बोकारो में सामने आ चुके हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+