रांची(RANCHI): - एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह मामला अपहरण की आशंका से जुड़ा हुआ है.जमीन से जुड़े मामले में रांची के कांके अंचल के अंचल अधिकारी यानी सीओ जयकुमार राम से जुड़ा है. उनके कई दिनों से अता-पता नहीं है.इसको लेकर मामला थाने तक पहुंच गया है.
जानिए इस मामले को विस्तार से
जयकुमार राम कांके अंचल के अंचलाधिकारी हैं. जमीन से जुड़े फर्जी मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की चार्जशीट में नाम नहीं आए,इसके लिए उन्होंने सुजीत कुमार अधिवक्ता को 3 करोड़ 40 लाख रुपए और एक आई फोन दिया. जब काम नहीं बना तब जयकुमार राम ने अपने करीबी संजीव कुमार पांडे के माध्यम से सुजीत कुमार पर एफआईआर दर्ज कराया था.यह मामला पंडरा थाने में दर्ज कराया गया.
इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसंधान करता है सब इंस्पेक्टर शंकर टोप्पो अंचलाधिकारी जय कुमार राम को पूछताछ के लिए खोज रहे हैं. कई प्रयास के बाद जब जय कुमार राम नहीं मिले तो केस के अनुसंधानकर्ता में थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है.
4+