दुमका(DUMKA): जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की का अपहरण करने व सामुहिक दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है. मामले को लेकर दो समुदायों के बीच दिन भर तनाव की स्थिति बनी हुई थी. देखते ही देखते इस मामले में सरैयाहाट थाना क्षेत्र का वह गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मामला को शांत कराने के लिए एसडीपीओ अमित कच्छप सहित अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव, सरैयाहाट थाना के अलावे हंसडीहा, जरमुंडी, तालझारी, जामा, रामगढ के थाना प्रभारी व जिला से दो वाहन पुलिस बल व महिला पुलिसकर्मी गांव में कैम्प करते रहे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें बताया गया है कि रविवार की रात्रि घर के सभी सदस्य दुर्गा मंदिर प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे. उक्त किशोरी घर पर अकेली थी. जब घर के सदस्य वापस लौटे तो किशोरी घर पर नहीं थी. खोजबीन चल रहा था तभी गांव के ही मो अजमेर मंसुरी के घर से उक्त किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जहां पहुंचा तो वहां उक्त किशोरी मिली लेकिन वह काफी डरी सहमी हुई थी. वहां पड़ोस के कुछ लड़कों में दो लड़कों को पकड़ा गया और कुछ लड़कों को उसके परिजनों द्वारा भगा ले गया. बताया है कि आरोपी में सरफराज मंसुरी, राजू अंसारी, सरफराज अंसारी व रिहान मंसुरी है. जिसमें सरफराज मंसुरी और सरफराज अंसारी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.
इस मामले की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य ममता कुमारी गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली, साथ ही कहा कि इस मामले में स्थानीय विधायक द्वारा आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है तो वे इस मामले को दिल्ली तक पहुंचायेंगी.
इस घटना की खबर सून हजारीबाग से हिन्दू प्रचारक गौरव झा गांव पहुंच स्थिति का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन से इस मामले के अन्य आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. सरैयाहाट थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
4+