रांची(RANCHI): झारखंड में मंईयां सम्मान योजना और गोगो दीदी योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है. राजनीतिक गलियारों में भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा एक दूसरे पर वार कर रही है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को निशाने पर लिया. जिसका पलटवार कल्पना मुर्मू सोरेन ने करते हुए सख्त लहजे में लिखा कि “मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है, आदरणीय बाबूलाल जी, मैं हेमंत जी की पत्नी के साथ-साथ गांडेय की महान जनता की प्रतिनिधित्व करती हूं”
दरअसल झारखंड में चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार बेटियों के खाते में सीधे ₹1000 भेज रही है. जिसका फायदा भी साफ दिख रहा है. लोगों के जुबान पर हेमंत सोरेन चढ़ गए, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे कि हेमंत सोरेन ने किसी के बारे में सोचा है. इसके बाद भाजपा एक नई रणनीति के तहत बेटियों के सम्मान देने की राशि बढ़ाकर गोगो दीदी योजना लाई और दावा किया कि जब सरकार बनेगी तो पहले कैबिनेट में इस पर मोहर लग जाएगी और 1000 नहीं बल्कि ₹2100 देने का काम करेंगे.
गोगो दीदी योजना को लेकर तमाम भाजपा कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित है. सभी बूथों पर गोगो दीदी योजना का फॉर्म भी भरवाना शुरू कर दिया और मीडिया में बयानबाजी भी बढ़ गई.
मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है आदरणीय बाबूलाल जी!
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) October 10, 2024
मैं हेमन्त जी की पत्नी होने के साथ गांडेय की महान जनता का प्रतिनिधित्व भी करती हूँ।
इससे पहले मैं एक शिक्षिका थी, जिसे राजनीति में नहीं आना था - पर आप लोगों की तानाशाही के कारण मजबूरी में आना पड़ा।
पर यह शर्म की बात है कि… https://t.co/CecJ2FaaNL
अब शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि झारखंड की माता बहनों के बीच गोगो दीदी की स्वीकारता देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी बौखलाहट में है. हेमंत गोगो दीदी योजना का दुष्प्रचार कर रहे, और सरकारी अधिकारियों के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने में लगे हैं. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हेमंत की गीदड़भबकी से डरने वाली नहीं है. पिछले 5 सालों में जनता के साथ झूठा वादा करने वाले हेमंत सोरेन को जनता जवाब देगी.
बाबूलाल मरांडी के इतना लिखते ही कल्पना मुर्मू सोरेन ने कल जवाब बाबूलाल मरांडी को दे दिया उन्होंने लिखा मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है. आदरणीय बाबूलाल जी. मैं हेमंत जी की पत्नी के साथ गांडेय की महान जनता की प्रतिनिधित्व करती हूं. इससे पहले मैं एक शिक्षिका थी जिसे राजनीति में नहीं आना था, पर आप लोगों की तानाशाही के कारण मजबूरी में आना पड़ा. यह शर्म की बात है कि एक तरफ पूरा देश नवरात्र में नारी शक्ति रूप मां दुर्गा के उपासना में लगा है और दूसरी ओर आप एक नारी को अपमानित करते हुए अनुचित टिप्पणी कर रहे हैं. माता रानी से आपकी सोच समृद्धि एवं विचारधारा सुधारने की प्रार्थना करती हूं”
4+