जमशेदपुर: फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाला आरोपी गिरिडीह से गिरफ़्तार, लम्बे समय से पुलिस कर रही थी तलाश


जमशेदपुर(Jamshedpur):जमशेदपुर के कदमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा पुलिस ने फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कदमा पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना निवासी इस जालसाज को गिरिडीह से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
पुलिस ने ये सामान क्या बरामद
पुलिस की गिरफ्त में आए जालसाज का नाम जयंत कुमार जायसवाल है. पुलिस ने उसके पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल, एक टाटा पंच गाड़ी और वादी प्रशांत डिंडा के जरूरी दस्तावेज बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया जालसाज फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को अपनी जाल में फांसा लेता था और उसके घर से जरूरी दस्तावेज और जेवरात आदि लेकर रफू चक्कर हो जाता था.
इस तरह पुलिस ने किया मामले का खुलासा किया
ऐसा ही एक मामला कदमा निवासी प्रशांत डिंडा का आया था. जहां आरोपी ने उनके घर से पत्नी को उनका दोस्त बता कर इनकम टैक्स का रेड होने की बात कह कर उनकी गाड़ी, गहने और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरिडीह से दबोचा गया है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति द्वारा कई लोगों को अपना शिकार बनाया गया है. इसकी जांच की जा रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+