जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत आज सुबह कदमा बाजार में आग का कहर देखने को मिला, जहां इस भीषण आग ने लगभग 24 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि दमकल की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट या गैस सिलेंडर के फटने से दुकानों में आग लगी है.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा सत्र की दिन की कार्रवाई खत्म होने के बाद झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से जमशेदपुर पहुंचे, जहां घटनास्थल पहुंच वे दुकानदारों से मिले. इसके बाद उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह आपदा सचिव और मुख्यमंत्री से मिलकर दुकानदारों को मुआवजा दिलाने का काम करेंगे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+