जस्टिस अपरेश कुमार सिंह बने त्रिपुरा हाईकोर्ट के न्यायाधीश, जस्टिस संजय कुमार मिश्रा आएंगे झारखंड HC


रांची(RANCHI): झारखंड HC के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह का तबादला त्रिपुरा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद पर कर दिया गया है. स्थानांतरण से जुड़े आदेश को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने मंजूरी दी है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की जगह अब उत्तराखंड के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा लेंगे. जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इनके तबादले पर सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने मुहर लगा दी है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह लम्बे समय से झारखंड हाईकोर्ट में न्यायधीश रहे. झारखंड हाईकोर्ट में रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की और महत्वपूर्ण आदेश पारित किए.उनके कार्यकाल को हाईकोर्ट के वकीलों ने सराहा है.
4+