रिम्स के पेइंग वार्ड में रह रही IAS पूजा सिंघल के पैर में दर्द, ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर कर रहे इलाज


रांची (RANCHI): निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को सिने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों कि निगरानी में इलाज चल ही रहा था, कि पैर में दर्द की शिकायत के बाद ऑर्थोपेडिक डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाया जा रहा है. पूजा सिंघल को पूर्व में पैर में फ्रैक्चर को दर्द का वजह माना जा रहा है.रिम्स के डॉक्टरों कि निगरानी में आईएएस पूजा सिंघल का इलाज चल रहा है.फिलहाल IAS सिंघल रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर A-11 में भर्ती हैं.
मंगलवार को रिम्स अस्पताल मे हुई थी भर्ती
27 सितंबर को होटवार जेल से देर शाम को सिने में दर्द और सांस लेने में हो रही परेशानी के बाद देर शाम को रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में जांच के लिए भर्ती कराया गया था.कार्डिओलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार के देखरेख में इलाज शुरू किया गया था.
4+