धनबाद(DHANBAD):धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल शनिवार को खुल गई. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय धनबाद सिविल कोर्ट का औचक निरीक्षण करने आए थे.जहां उन्हें कई गड़बड़ियां मिली है. एसएसपी संजीव कुमार और उनकी टीम को 3 दिनों का वक्त मिला है.
धनबाद कोर्ट परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था पर नाराज हुए न्यायमूर्ति
वहीं आपको बताएं कि सुरक्षा जांच के लिए न्यायमूर्ति शनिवार की सुबह कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने के पहले ही सादे लिबास में सिविल कोर्ट पहुंच गए थे .उन्होंने सभी कोर्टरूम का बारी-बारी से निरीक्षण शुरू किया. उनके अंगरक्षक सादे लिबास में थे. उनके निरीक्षण का किसी को भनक तक नहीं लगी. कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी बेपरवाह दिखे. कोई मोबाइल देख रहा था, तो कोई खैनी रगड़ने में व्यस्त था. न्यायमूर्ति के बॉडीगार्ड भी सादे लिबास में हथियार लेकर कोर्ट परिसर में घूम रहे थे. लेकिन किसी की नजर उनपर नहीं पड़ी.
एसपी को दिया 3 दिन का समय
न्यायमूर्ति ने जानना चाहा कि हथियार लेकर कोई व्यक्ति सादे लिबास में कोर्ट परिसर में घूम रहा है, और किसी भी सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी. उन्होंने धनबाद में जाम की समस्या भी देखी. न्यायमूर्ति के सख्त रवैए को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी. सघन जांच शुरू कर दी गई. धनबाद थाना की पुलिस ने रेलवे के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की गाड़ी कोर्ट के मुख्य गेट पर ही रोक दी. और पूछताछ के बाद गाड़ी को आगे जाने दिया गया.
रिपोर्ट- सत्यभूषण सिंह
4+