जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) : समाज में व्याप्त नशाखोरी के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई पुलिस का तरफ से अनोखी पहल की शुरूआत की गई है. उसके तहत समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर समाज के लोगों से नशा उन्मूलन के लिए सहायता देने की गुजारिश की जा रही है.
युवा पीढ़ी को जागरूक करने की अपील
वर्तमान समय में पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशा का कारोबार फल फूल रहा है. युवा पीढ़ी इसकी जद में आकर अपराध तो कर ही रहे हैं. साथ ही साथ नशे के आदि हो जाने के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है, पर इनके पीछे जो कारोबारी अपना धंधा चला रहे हैं वैसे लोगों पर नकेल कसने साथ ही साथ प्रभावित क्षेत्रों में संबंधित समाज के लोगों को जागरूक कर पुलिस के कार्रवाई में साथ देने की अपील की जा रही है. जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने जुगसलाई गौरीशंकर रोड में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को देने और समाज में युवा पीढ़ी को जागरूक करने की अपील की .
जागरूकता फैलानी की ज़रूरत
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि यह हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि नशे की बेड़ियों से समाज को मुक्त किया जाए. इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह किसी भी समाज के लोग हो हर किसी को आगे आना होगा और जागरूकता फैलानी होगी.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+