JPSC के पूर्व चैयरमेन अमिताभ चौधरी का हार्टअटैक से निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक


रांची(RANCHI) - कड़क आईपीएस अधिकारी रह चुके अमिताभ चौधरी का हर्ट अटैक से निधन हो गया है.उन्होंने सेंटेंविटा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. मॉर्निंग वॉक करने के दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वे बेहोश होने लगे तभी उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने काफी मशक्कत की लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
अमिताभ चौधरी हाल ही में झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए थे. झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी एक सुलझे हुए पुलिस ऑफिसर थे. 1997 में रांची के एसएसपी बने थे उनके कार्यकाल में रांची में अपराधियों में काफी खौफ देखा जाता था उन्होंने झारखंड में क्रिकेट का माहौल बनाने में बड़ा योगदान दिया. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन केवल एक तरह से जन्मदाता रहे.आज रांची में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है तो यह उनकी ही देन है.उन्होंने राजनीति में भी भाग्य आजमाया. जेवीएम से लोकसभा चुनाव भी 2014 में लड़े थे लेकिन हार गए थे .हेमंत सरकार ने अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष भी बनाया. इस पद से वे हाल ही में रिटायर हुए थे .उन्होंने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को रिकॉर्ड समय में आयोजित कर फाइनल रिजल्ट दिया. उनके निधन से सभी दुखी हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है.
4+