कांग्रेस ने अपने तीनों आरोपी विधायकों को बेसहारा छोड़ा ,पार्टी से निकालने का हुआ था निर्णय ,जानिए क्यों किए गए सिर्फ निलंबित


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - कैश कांड में पकड़े गए कांग्रेस के 3 विधायकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. कांग्रेसी आलाकमान ने इन्हें सबक सिखाने का जैसे मन बना लिया है. हावड़ा में पिछले 30 जुलाई को ₹49000 के साथ कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप पकड़े गए थे. तब से वे जेल में है.उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है. पश्चिम बंगाल का अपराध अन्वेषण विभाग पूरे मामले की छानबीन कर रहा है. आरोपी विधायकों के आवास पर भी छापामारी की गई.
पूरा मामला
कांग्रेस विधायकों पर आरोप है कि वह भाजपा से मिलकर सरकार गिराने का प्रयास कर रहे थे. जबकि भाजपा ने ऐसे मामले से साफ इनकार किया है फिर भी असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का नाम इसमें आया. जैसे ही यह तीनों विधायक पकड़े गए तो सरकार की ओर से दबाव बढ़ा ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने इन तीनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया पर आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी की निष्कासित करने के बजाए इन्हें निलंबित क्यों किया गया.ऐसा इसलिए हुआ कि अगर उन्हें निष्कासित कर दिया जाता तो ये स्वतंत्र हो जाते लेकिन इनकी विधायक की बरकरार रहती है.
वैसे अभी भी इनकी विधायकी बरकरार है और आरोप के तहत अब अगर दोषी पाए जाते हैं. और कोर्ट इन्हें 2 साल या इससे अधिक की सजा सुनाती है तो इनकी विधानसभा से सदस्यता वैसे ही खत्म हो जाएगी. कांग्रेस के आलाकमान को प्रदेश नेतृत्व ने यह समझाया कि निलंबन की अवधि में यह पार्टी व्हिप मानने को बाध्य होंगे.
तीनों विधायक अपनी कानूनी लड़ाई खुद लड़ेंगे
इसलिए कैश कांड के तीनों आरोपी कांग्रेसी विधायक निलंबित किए गए इनसे शो कॉज भी नहीं किया गया. लेकिन यह तय किया गया है कि इन तीनों विधायकों को पार्टी किसी प्रकार का सहयोग आरोप मुक्त होने के लिए नहीं करेगी. तीनों विधायक अपनी कानूनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और लड़ रहे हैं.
4+