Ranchi- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल के द्वारा निकाली गयी संकल्प यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है, हेमंत सरकार पर गरीबों का अनाज पर डाका डालने का आरोप लगाते हुए जेपी नड्डा ने यह दावा किया कि केन्द्र जो राशन गरीबों के लिए भेजती है, वह जमीन पर पहुंचने के पहले ही अधिकारियों के द्वारा लूट लिया जाता है, हेमंत सोरेन की पूरी सरकार लूट की सरकार है. पूरे प्रदेश में बालू से लेकर पत्थर, अनाज से लेकर केन्द्रीय राशि की लूट मची हुई है. और यह स्थिति तब है जब हेमंत सरकार खुद को आदिवासी दलित और पिछड़ों का हितैशी बतलाती हुई नहीं थकती. जेपी नड्डा ने दावा किया कि राज्य की जनता इस खेल को पूरी तरह से समझ रही है, और आने वाले विधान सभा चुनाव में इस सरकार का सफाया होना तय है.
ईडी के निशाने पर हेमंत सोरेन
यहां ध्यान रहे कि जेपी नड्डा का यह हमला उस समय हुआ है, जब खुद हेमंत सोरेन ईडी के निशाने पर हैं और बार बार ईडी के द्वारा उन्हे अपने कार्यालाय में उपस्थित होने का आदेश दिया जा रहा है, दूसरी तरफ झारखंड शराब घोटाले में उसका किंग पिन माने जाने वाले योगेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार कर लम्बी पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ 15 नवम्बर को खुद पीएम मोदी का खूंटी दौरा होने वाला है. जहां से विकसित भारत संकल्प यात्र की शुरुआत होनी है. साफ है कि आने वाले दिनों में झारखंड की राजनीतिक गतिविधियां बढ़ने वाली है.इस बीच जेपी नेड्डा का यह बयान अपनी सियासी जमीन को तैयार करने की कवायद ज्यादा नजर आती है. हालांकि देखना होगा कि अपने खूंटी दौरे पर पीएम हेमंत सीएम हेमंत पर कितना हमलावर होते हैं.
4+