देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर पर जेपी नड्डा ने लगाई हाज़री,देश और देशवासियों की खुशहाली की कामना की


TNP DESK- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचे. पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन और पूजन करने पहुँचे जेपी नड्डा का मंदिर प्रबंधन और पंडा धर्म रक्षिणी सभा द्वारा स्वागत किया गया. जेपी नड्डा को पहले तीर्थ पुरोहित द्वारा संकल्प कराया गया फिर इन्हें गर्भगृह ले जाकर विशेष पूजा अर्चना कराई गई. इसके बाद वे पंडा धर्म रक्षिणी सभा के कार्यालय पहुचे जहाँ उन्हें सम्मानित किया गया. फिर जिला प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में जेपी नड्डा को सम्मानित किया गया. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा मंदिर के सरदार पंडा पंडित गुलाबानन्द ओझा से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर जेपी नड्डा ने देश और देशवासियों की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई नेता साथ रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+