रांची (RANCHI) : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से झारखंड में झामुमो कार्यकर्ता लगातार बीजेपी व ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. झामुमो कार्यकर्ता राज्यभर में अभियान चलाकर पंचायत स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे है. इसी कड़ी में झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास पर बैठे हैं और केंद्र सरकार के साथ-साथ केंद्रीय जांच ऐजेंसी क़े खिलाफ विरोध प्रदशन करते हुए नजर आ रहें हैं. पिछले कई दिनों से लगातार मोरहाबादी क़े समक्ष झामुमो कार्यकर्ता उपवास पर बैठे हैं.
जब तक हेमंत सोरेन को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक जारी रहेगा संघर्ष
इस मामले में झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा की केंद्र सरकार की ये सोची समझी साजिश हैं. केंद्र सरकार ने जिस तरह षडयंत्र कर आदिवासी क़े बेटे को फंसाया हैं. उसका जवाब हम झारखंडी देंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि ज़ब तक हमारे झारखंड क़े बेटे को न्याय नहीं मिलेगा. तब तक हमारा संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होने कहा की पूर्व मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड क़े लिए कई योजनाये लाई, अगर एक आदिवासी मुख्यमंत्री क़े सीट पर बैठ कर झारखंड क़े आदिवासियों क़े भलाई करता है. तो केंद्र सरकार को ये पसंद नहीं आया और उन्हें झूठे जमीन घोटाले में फसा दिया गया.
झूठे केस में हेमंत सोरेन को किया गया गिरफ्तार
वहीं उपवास में मौजूद झामुमो क़े जिला सचिव हेमलाल मेहता ने कहा की ज़ब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्याय नहीं मिलता है. तब तक हम ऐसे ही लड़ेंगे हेमंत सोरेन को झूठे जमीन घोटाले में फंसाया गया हैं. जिसमें हेमंत सोरेन का दूर-दूर तक कोई हाथ नहीं हैं. एजेंसी बिना कोई सबूत क़े हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की हैं. हेमंत सोरेन को जल्द ही न्याय मिलेगा, हमें न्यायलय पर पूरा भरोसा हैं.
रिपोर्ट. मेहक मिश्रा
4+