झामुमो की खुली चुनौती:ढुल्लू महतो पर एक उंगली डालकर दिखा दीजिये बाबूलाल जी, फिर देखिये होता है क्या!


धनबाद(DHANBAD) | इस सर्द मौसम में भी धनबाद का माहौल गर्म है. कोयले के काले धंधे की तपिश महसूस की जा रही है. धनबाद में कोयला चोरी और इससे लाभार्थी लोगो को लेकर फिलहाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा में "ट्विटर वार" छिड़ा हुआ है. आरोप- प्रत्यारोप खूब चल रहे है. झारखंड सहित बंगाल में 40 जगह पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद धनबाद में कोयला चोरी सुर्खियां बटोर रहा है. बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनबाद में कोयला चोरी को हाल ही में उजागर किया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लोगों से अपील की है कि अगर कोयला चोर और कोयला तस्करी की कोई भी जानकारी ,जो उनसे छूट गई हो, उसे वह उनके व्हाट्सएप नंबर या मोबाइल पर दे सकते है. उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
झामुमो ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बोला है तेज हमला

इधर , झामुमो ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर तेज हमला बोला है. झामुमो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबूलाल मरांडी को चुनौती दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पोस्ट किया है कि -ढुल्लू महतो का नाम तो सुना ही होगा आपने. अगर आप में जरा सी भी हिम्मत है, तो एक उंगली डालकर ही दिखा दीजिये. हर झारखंडी जानता है कि आप यह कर ही नहीं पाएंगे, क्योंकि पूरा देश आपके प्रिय सांसद और उनके "रसूख" से वाकिफ है. उन्हें हाथ लगाने में आपकी कुर्सी और राजनीति दोनों दिल्ली से ही खत्म कर दी जाएगी.
झामुमो का आरोप ; जब एक्शन शुरू हुआ तो कहानियां कहने लगे
आज जब राज्य सरकार ने उनके काले कारनामों और धंधे पर कार्रवाई शुरू की है, तो आप प्रेस के सामने चंपक की कहानी सुनाने लगे है. भाजपा को घाटशिला में 40000 की रिकॉर्ड हार दिलाने के बाद अगर जरा सी भी शर्म होती, तो आप कुर्सी छोड़ देते, पर आप ऐसा करेंगे नहीं ,यह सब को पता है. अब आते हैं आपके दूसरे प्रिय एलबी सिंह पर. एलबी सिंह से आपके नाते रिश्ते तो जग जाहिर हैं कि चुनाव में कितने और आपके किन-किन प्रिय साथियों ने क्या-क्या लिया. यह सब कुछ दिनों में जनता के सामने आने वाला है. इधर, बाबूलाल मरांडी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि धनबाद में कोयला चोरी के खिलाफ जब से मोर्चा खोला है , उसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है.
दावा --खुलासे के बाद आम जनता का मिल रहा भरपूर साथ
एक तरफ जहां कोयला माफिया में भय का माहौल पैदा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ आम जनता का भरपूर समर्थन और आभार संदेश हमें लगातार मिल रहे है. लोग बता रहे हैं कि ईडी की कार्रवाई और हमारे खुलासे के बाद यह धंधा थोड़ा धीमा हुआ है. मैं वादा करता हूं कि मेरे द्वारा खुलासा करने से अगर चोरों में भय पैदा हुआ है, तो आगे भी हम समय-समय पर जानकारी जुटाकर खुलासा करते रहेंगे. कई जागरुक साथियों, समर्थकों, आम लोग संपर्क कर यह जानकारी दे रहे हैं कि हमारे पिछले खुलासे में अभी भी कुछ शातिर चोरों एवं इस काले धंधे में लगे सरकारी, गैर सरकारी लोगों के नाम छूट गए है. जो परदे के पीछे रहकर इस लूट को अंजाम दे रहे है.

जानकारी जुटाने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने क्या की है अपील
मैं आप सभी से अपील करता हूं कि झारखंड की खनिज संपदा को बचाने की लड़ाई हम सब की है. यदि आपके पास ऐसे किसी भी कोयला माफिया की जानकारी हो ,तो आप मेरे मोबाइल या व्हाट्सएप पर भेज सकते है. आपका नाम गुप्त रखा जाएगा. बता दे कि अभी हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड और बंगाल के 40 जगह पर छापेमारी की थी. छापेमारी में नगदी और जेवरात बरामद किए गए थे. हार्ड कोक भट्ठे की जांच में स्टॉक से अधिक कोयला पाया गया था. इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनबाद के कई कोयला चोरी के स्पॉट का खुलासा किया था. धंधे में शामिल कई लोगों के नाम का भी जिक्र किया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+