जमशेदपुर में नशेड़ियों का तांडव! आधी रात मेडिकल बंद मिला तो कर दी तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): परसुडीह के सोपोडेरा स्थित सिदो–कान्हू मैदान के पास देर रात तीन नशेड़ी युवकों ने अभिषेक मेडिकल के संचालक राज किशोर के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. आधी रात बाइक से पहुंचे युवक घायल थे और तुरंत इलाज कराने की मांग कर रहे थे. दुकान बंद होने पर जब राज किशोर ने उन्हें सुबह आने को कहा, तो तीनों भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए गेट पर लगी प्लास्टिक शीट तोड़ डाली.
युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि बाहर निकले तो “अंजाम बुरा होगा.” इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए. राज किशोर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गश्ती टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घटना की पूरी फुटेज घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है, जिसमें आरोपी करीब 15 मिनट तक उत्पात मचाते दिखाई दे रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में नशेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. पास के मैदान में अक्सर युवक ब्राउन शुगर जैसे नशे का सेवन करते दिखते हैं और रात के समय उपद्रव मचाते हैं. बताया गया कि तीनों में से एक युवक बाइक से गिरकर घायल हुआ था, इसी कारण वे रात में इलाज के लिए पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+