रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनावों में इंडी गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. झामुमो ने गठबंधन के साथ मिलकर बहुमत से अधिक सीटें हासिल की हैं. इस शानदार जीत के बाद, हेमंत सोरेन के एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.
जेएमएम ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इस गठबंधन ने जनता के बीच भरोसे का माहौल बनाया, जिसका नतीजा ऐतिहासिक जनादेश के रूप में सामने आया है. इस जीत ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व को और अधिक मजबूती दी है.
आपको बता दें कि जीत दर्ज करने के बाद हेमंत सोरेन ने अपने सोशल साइट X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वे अपने बच्चों को दुलार रहे हैं. इस पोस्ट में कैप्शन देते हुए हेमंत ने लिखा है, “मेरी शक्ति.” अगर देखें तो हेमंत बड़े ही आराम से चुनाव परिणाम को देख रहे थे. सुबह से ही इंडी गठबंधन बहुमत में आगे दिख रही थी. इसी बीच हेमंत सोरेन अपने आवास में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. बहुमत के करीब पहुंचने पर उनकी खुशी चेहरे से झलक रही है.
4+