झामुमो का स्थापना दिवस आज : कांग्रेस का कैसे होता गया भला तो माले को कुछ ऐसे मिली "संजीवनी" !

धनबाद(DHANBAD) : झारखंड मुक्ति मोर्चा मंगलवार को अपनी जन्मस्थली धनबाद में स्थापना दिवस मना रहा है. उल्लास चरम पर है. तैयारी भी खूब की गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन पहुंच रहे है. स्वास्थ्य कारणों से शिबू सोरेन मौजूद नहीं रहेंगे. विनोद बिहारी महतो और एके राय के साथ मिलकर शिबू सोरेन ने धनबाद में ही पार्टी का गठन किया था. यह पार्टी आज झारखंड की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं बनी है, बल्कि इस पार्टी से जुड़कर राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस का भी झारखंड में भला हो रहा है, तो माले को भी "संजीवनी" मिल गई है.
कांग्रेस और माले को भी मिली सफलता
बता दें कि आदिवासी सुरक्षित सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाने में हेमंत सोरेन की बड़ी भूमिका रही है. 2014 में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस का झामुमो से गठबंधन नहीं हुआ था. तब कांग्रेस एक भी आदिवासी आरक्षित सीट जीत नहीं पाई थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का झारखंड मुक्ति मोर्चा से गठबंधन हुआ तो कांग्रेस को लाभ मिला. भाजपा केवल दो आदिवासी आरक्षित सीटों पर सिमट गई तो कांग्रेस 0 से 6 पर पहुंच गई.
2024 के विधानसभा चुनाव का परिणाम तो अलग ही रहा
आंकड़े के मुताबिक कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में आदिवासी आरक्षित सीट मनिका, लोहरदगा, सिमडेगा, कोलेबिरा, खिजरी और जगन्नाथपुर आदिवासी सुरक्षित सीट जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. गठबंधन का लाभ झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी हुआ. 28 आदिवासी सीटों में से 19 पर झामुमो ने कब्जा जमाया. बाबूलाल मरांडी की पार्टी से सिर्फ बंधु तिर्की मांडर सीट से चुनाव जीत सके. 2024 के चुनाव में तो बात ही कुछ अलग हुई. 2024 की बात की जाए तो आदिवासी आरक्षित सीटों से भाजपा पूरी तरह से लगभग साफ हो गई. भाजपा से केवल पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आदिवासी सुरक्षित सीट सरायकेला से जीत सके. फिलहाल भाजपा के पास सिर्फ दो आदिवासी विधायक चंपई सोरेन और बाबूलाल मरांडी है.
सत्ता में वापसी का उत्साह धनबाद की सड़कों पर दिख रहा
इधर, मंगलवार को झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का उत्साह धनबाद की सड़कों पर दिख रहा है. झामुमो के नेताओं ने शहर के प्राय सभी होर्डिंग बुक कर ली है. धनबाद सिटी सेंटर से लेकर बरवाअड्डा तक की सड़क के दोनों तरफ की होर्डिंग के अलावे लुबी सर्कुलर रोड की होर्डिंग झामुमो के नेताओं के लिए समर्पित है. झारखंड मुक्ति मोर्चा 4 फरवरी को धनबाद में स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी किये हुए है. इसके बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी चल रही है. इसके अलावे होर्डिंग वार में आगे निकलने की भी स्थानीय नेताओं में प्रतियोगिता चल रही है. शहर से लेकर गांव तक चहल-पहल तेज थी. शहर के चौक -चौराहा से लेकर प्रखंड और गांव को झंडा से पात दिया गया है. कार्यक्रम स्थल को सजा दिया गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+