पलामू(PALAMU): यह पहली होली होगी जब झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन लोगों के बीच नहीं है. हेमंत सोरेन की होली जेल में बीतेगी. हेमंत के जेल में रहने से कार्यकर्ताओं में उदासी है. अब पलामू के कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि जब तक हेमंत सोरेन जेल से बाहर नहीं आते होली का पर्व नहीं मनाएंगे. जब हेमंत को बेल मिलेगा उसी दिन होली और दिवाली मनाएंगे. इसे लेकर हैदर नगर प्रखंड के झामुमो कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गई है.
प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जेल से छुटने तक झामुमो के कार्यकर्ता और पदाधिकारी होली नहीं मनाएंगे. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार केंद्र की तानाशाही रवैया और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर पूर्व मुख्यमंत्री को जेल में डालने का काम किया है. पलामू जिला संगठन सचिव विवेकानंद सिंह ने कहा कि झामूमो का एक-एक कार्यकर्ता हेमंत सोरेन के आने तक होली नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने एजेंट की तरह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इस मौके पर झामुमो नेता पप्पू सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष डॉ मंजूर आलम, अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता परवेज़ आलम, पप्पू सिंह, विजय प्रसाद, पिंटू सिंह मौजूद थे.
4+