धनबाद(DHANBAD): विपक्षी एकता की बैठकों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. लक्ष्य 2024 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव है . इधर, धनबाद जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा की नई कमेटी और पुरानी कमेटी के बीच विवाद लगातार तेज होता जा रहा है. पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने शो कॉज के जवाब में जिला अध्यक्ष लक्की सोरेन और सचिव मनु आलम पर कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगा दिया था. अब वर्तमान कमेटी के जिला अध्यक्ष और सचिव ने पलटवार किया है. दोनों ने कहा है कि पद जाने की वजह से रमेश टुडू बौखला गए हैं. जिला अध्यक्ष और सचिव ने कहा है कि अगर किसी भी कार्यकर्ता को उन लोगों ने धमकाया है, तो आज तक कोई शिकायत क्यों नहीं हुई. यहां तक कि केंद्रीय कार्यसमिति के किसी सदस्य ने भी नई कमेटी के कार्यशैली पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया है. पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू जानबूझकर नई कमेटी में विवाद पैदा कर गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं.
इशारों इशारों में यह भी कहा गया है कि कुछ लोग खुद को स्वघोषित प्रत्याशी मान कर पार्टी में विवाद पैदा कर रहे हैं .सारे घटनाक्रम की सूचना केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा रही है. अब केंद्रीय नेतृत्व ही उस पर कोई निर्णय लेगा. 20 जून को हुई झामुमो जिला समिति की बैठक में हुए हंगामे के बाद जिला अध्यक्ष लक्की सोरेन ने पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू समेत सात नेताओं को शो कॉज नोटिस दिया था .इसके जवाब में रमेश टुडू ने जिलाध्यक्ष लक्की सोरेन और सचिव मनु आलम पर ही मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों ही पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं को फोन पर धमका रहे हैं. पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने यह भी लिखा था कि बैठक में शांति पूर्वक अपनी बातों को रख रहे थे लेकिन बार-बार जिला अध्यक्ष और सचिव बोलने से रोक रहे थे .पूर्व महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी मुर्मू ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी डांट कर बैठा दिया गया.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+