साहिबगंज (SAHIBGANJ) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि धर्मपत्नी कल्पना सोरेन एवं झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन एक दिवसीय साहिबगंज के बरहेट दौरे पर रहें. वहीं कल्पना सोरेन का बरहेट आगमन होते ही हेमंत सोरेन जिंदाबाद,शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा. इसके बाद कल्पना सोरेन अमर शहीद सिद्धू-कान्हू के जन्मभूमि भोगनाडीह पहुंचकर सिद्धू-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नव गछिया फुटबाल मैदान में आयोजित परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई.
आदिवासी महिलाओं में दिका उत्साह
कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए परिसम्पतियों का वितरण किया. वहीं मंच में झामुमों नेत्री कल्पना सोरेन को देख झामुमों कार्यकर्ताओं व आदिवासी महिलाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. लोगों की उत्साह को देख झामुमों नेत्री कल्पना सोरेन भावुक हो गई और लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि डरना नहीं है लड़ना है. हम आपके साथ है ना झारखंड झुका है और ना कभी झुके गा. इस दौरान राजमहल सांसद विजय हांसदा व प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें.
मंच से विपक्ष पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार केवल झारखंड को लूटने का काम की है. जब झारखंड में इनकी सरकार थी तो एक भी युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया था. लेकिन चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन ने आप सभी से वादा किया ता कि हमारी सरकार अगर आएगी तो झारखंड के सभी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. और हेमंत सोरेन ने अपना वादा पूरा किया. साथ ही गरिब लोगों को रोजगार के साथ अनाज औऱ घर देने का काम किया. लेकिन विपक्षी की भाजपा सरकार को यह चुभता था. इस लिए भाजपा के लोगों ने केंद्रिय जांच एजेंसियों का सहारा लेते हुए झुठे केस में गिरफ्तार करवा दिया. लेकिन हमे विश्वास है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में आप जनता हेमंत सोरेन का साथ दोगे. औऱ विपक्ष की सरकार को मुंह तोड़ जवाब दोगे.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+