BREAKING: झामुमो नेता ने राजद प्रदेश अध्यक्ष पर चलाई गो"ली! जानिये क्या है मामला


पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में झामुमो नेता और राजद प्रदेश अध्यक्ष में भिड़ंत. झामुमो नेता पर भूमि विवाद में राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने गोली चलाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा दोनों नेताओं और उनके पारिवारिक सदस्यों में भी जमकर मारपीट हुई है.
घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदीनगर पेट्रोल पम्प के पास की है. दोनों नेताओं में पेट्रोलपंप के पास किसी भूमि को लेकर हुआ है. दोनों नेता वहां जमीन पर पहुंचे थे. लेकिन तूतू-मैंमै होते-होते बात मारपीट हुई. बात इतना बढ़ गई कि एक पक्ष ने गोली चला दी. हालांकि इस घटना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव बाल बाल बच गए. संजय यादव ने झामुमो नेता बशिष्ठ सिंह उर्फ बब्लू सिंह व उनके भाई पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. हुसैनाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर पूर्व विधायक व उनके परिजन थाना पहुंचे हैं.
4+