देवघर(DEOGHAR): देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया तैयारियों में जुटी है. देश के लोकसभा चुनाव के साथ 2024 में झारखंड विधानसभा का चुनाव भी होना है. जिसकी तैयारी में सभी दल के नेता जुट गये हैं. जहां सत्ता पक्ष आमलोगों के बीच अपनी उपलब्धियों को गिना रहा है. तो, वहीं विपक्ष इसको गलत साबित करने में लगा है. कुल मिलाकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष में जनता को रिझाने का की कोशिश में लगे है.
जेएमएम की ओर से चलाया गया सदस्यता अभियान
गुरुवार को बाबानगरी देवघर में जेएमएम की ओर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाया जा सके. जिसमे मधुपुर के विधायक झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन शामिल होकर इसकी विधिवत शुरुआत की.
जिला भर में 2 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य- हफीजुल हसन
मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि जिला भर में 2 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में हर क्षेत्र में विकास का काम कर रही है. जिससे प्रभावित होकर लोग जेएमएम के सदस्य बन रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+