रांची(RANCHI )- कोयलांचल क्षेत्र में युवाओं के बीच उभरता एक नाम झुमरा किंग का है. दरअसल इसका नाम झुमरा इसलिए पड़ा क्योंकि यह गोमिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झुमरा के रहने वाले हैं. झुमरा किंग ने आजसू का दामन थामा है. इससे पहले खतियानी आंदोलन से यह व्यक्ति जुड़ा रहा है. 29 वर्षीय झुमरा किंग ने कहा कि पार्टी जो काम देगी वह काम करूंगा. इस मिलन समारोह में आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल हुए
जानिए क्या कहा झुमरा किंग ने इस मिलन समारोह में
झुमरा किंग जेबीकेएसएस से जुड़े हुए थे जिसके नेता जयराम महतो माने जाते हैं. 2 साल पहले खतियानी आंदोलन में सभी एक साथ थे. झुमरा किंग जेबीकेएसएस के संस्थापक सदस्य रहे हैं. अब राजनीति की मुख्य धारा में शामिल होने जा रहे हैं. अब हम बताते हैं झुमरा किंग का असली नाम क्या है. इस 29 वर्षीय युवक का नाम करण महतो है.पार्टी में स्वागत करते हुए सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा की कारण महतो जैसे युवाओं की जरूरत इस राज्य को है.एक संघर्ष करने वाला व्यक्ति मानवीय संवेदनाओं के साथ राजनीति में आगे बढ़ सकता है. सुदेश महतो ने कहा कि करण महतो का नाम उन्होंने सुना था. उनके जज्बात उनके विचार अच्छे हैं. इसलिए उन्हें में सलाम करता हूं.
काफी संख्या में लोग मिलन समारोह में हुए शामिल
रांची के बोड़ियो स्थित गीतांजलि बैंक्विट हॉल में आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में बोकारो गिरिडीह धनबाद के लोग शामिल हुए इनमें 99% युवा थे. बताया जा रहा है कि जयराम महतो की काट के रूप में कारण महतो आजसू का चेहरा होंगे.
4+