जरमुंडी विधान सभा: बादल की बादशाहत रहेगी कायम या खिलेगा कमल?

दुमका जिला के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में भी  राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है.जिले का एक मात्र विधान सभा जरमुंडी है जो अनारक्षित है.यहां के मतदाता काफी सजग हैं। राष्ट्रीय पार्टी हो या क्षेत्रीय दल या फिर हो निर्दलीय, यहां की जनता बारी बारी से सबको मौका देती है.फिलहाल कांग्रेस से बादल पत्रलेख यहां के विधायक हैं, लेकिन सवाल उठता है कि क्या बादल जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे या फिर अलग राज्य बनने के बाद पहली बार कमल खिलेगा या फिर कोई निर्दलीय बाजी मार जाएगा?

जरमुंडी विधान सभा: बादल की बादशाहत रहेगी कायम या खिलेगा कमल?