विधायक बनेगा गैंगस्टर अमन साहू! जेल से बना रहा योजना, तैयार हो रही अब नई सियासी पिच,मचा हड़कंप

रांची(RANCHI): झारखंड में आतंक मचाने वाला अमन साहू अब राजनीति की शुरुआत करने वाला है. अब तक हथियार से बात करने वाला अमन अब सियासत में अपनी किस्मत आजमाने वाला है. विधायक बनने के सपने देख रहा है.मिशन 2029 की तैयारी शुरू कर दी है. यह सब जेल से ही अमन साहू कर रहा है. ऐसे में देखे तो अमन साहू के चुनाव लड़ने की चर्चा 2024 के विधानसभा चुनाव में थी लेकिन इस चुनाव में ऐसा कुछ नहीं दिखा. जिसके बाद अब फिर चर्चा है कि आने वाले पाँच सालों में क्षेत्र में काम करना शुरू दिया है.
अमन अपने गुर्गों से सिर्फ अब किसी वारदात को अंजाम नहीं दिला रहा है बल्कि सियासी पिच भी तैयारी करने का निर्देश दिया है. एक ऐसी पिच तैयार हो जिससे वह उस पिच पर चुनावी दंगल में उतर कर बैटिंग कर सके. चौके छक्के लगा सके. इसकी शुरुआत सोशल मीडिया से की गई है. सोशल मीडिया में विभिन्न ग्रुप बनाए गए है. जिसका नाम अमन साहू ग्रुप रखा गया है. इसके जरिए हर दिन एक पोस्ट जारी किया जाता है. जिसमें जिक्र किया गया है कि अब चुनाव में उतरना है.
दरअसल अमन साहू एक सीधा साधा लड़का था लेकिन एक बार एक मामले में जेल जाना उसके लिए टर्निंग पॉइंट बन गया और झारखंड में अपने नाम की दहशत को बना लिया. लेकिन अब जिस तरह से चर्चा तेज हुई है और सोशल मीडिया से प्रचार शुरू हुआ है. इससे साफ है कि अमन साहू अब समझ गया है कि अपराध की दुनिया में कुछ नहीं होने वाला है.राजनीति में कदम रख कर खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.
अब सवाल है कि अमन साहू कहाँ से चुनाव लड़ेगा. इसका भी जवाब सोशल मीडिया में है. जिसमें बड़कागांव विधानसभा के भावी विधायक बताया जा रहा है। सभी पर्व और त्योहार में अमन साहू के पोस्टजारी किए जा रहे है. जिसमें वह बधाई दे रहा है. अब तक की तस्वीर में हाथ में हथियार दिख रहा था लेकिन अब उजला कुर्ता में अमन की फोटो नेता वाले लुक में पोस्ट की गई है.जिसमें गुरुजी से लेकर बाबूलाल मरांडी को जन्म दिन की बधाई देते दिखा है. इसके अलावा अलग अलग ईवेंट पर भी पोस्ट जारी किया गया है.
4+