रांची(RANCHI): विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की सियासत गर्म है. पक्ष और विपक्ष आमने सामने है. लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद सियासी पारा और भी हाई हो गया है. इंडी गठबंधन के नेता भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेना शुरू कर चुके है. झारखंड की भावना और अस्मिता से जुड़े सरना धर्म कोड और CNT SPT पर सवाल पूछ रहे है. आखिर इन दोनों बिल का क्या हुआ. कांग्रेस ने पीएम को फिर से जुमलेबाज बताया है. साथ ही दावा किया है कि कितना भी जोर लगा ले झारखंड में कुछ होने वाला नहीं है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने कहा कि झारखंड में भाजपा सिर्फ जुमला देती है.जिन बातों को मंच से प्रधानमंत्री दोहराते है वह तथ्य से अलग होती है.वह सिर्फ चुनावी अजेंडा को आगे रख कर बात करते है. लेकिन झारखंड की जनता सब जान रही है. धोखा देने वाले लोगों को पहचान कर वोट की ताकत से इन्हे जवाब देने का काम करेगी.उन्होंने कहा कि झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग लंबे समय से उठ रही है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के जुबान से इसपर एक शब्द नहीं निकला.
बात खनिज के लूट की करते है. लेकिन यह नहीं बता रहे है कि लूटने में सबसे आगे भाजपा ही खड़ी है. राज्य का बकाया नहीं दिया जा रहा है. कोर्ट के आदेश का भी अवहेलना करने में देरी नहीं की जा रही है. अगर पीएम चाहते तो झारखंड बहुत आगे जा सकता था. लेकिन उनकी मेहरबानी तो सिर्फ दूसरे भाजपा शासित वाले राज्य पर दिखाई देती है. झारखंड को हमेशा अपने से दूर रखने का काम करते है. प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ जुमलेबाजी कर वापस दिल्ली लौट गए है.
4+