रांची (RANCHI): भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा आज रांची पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार के खिलाफ युवाओं में आक्रोश है. 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली निकाली जाएगी और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं को इस गठबंधन सरकार ने ठगा है. इसलिए यह एक चेतावनी रैली है ताकि आगे और कोई मुख्यमंत्री इस तरह का झूठ नहीं बोले. इसलिए आंदोलन आवश्यक है जिसमें राज्य के युवा हिस्सा लेंगे.
बांग्लादेश की तरह हो जाएगा झारखंड
हरमू बायपास रोड स्थित कार्निवल में युवा मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिये को निकालना आसान है. यहां पर पुराने दस्तावेज हैं उनको चिन्हित कर सरकार पहचान निर्धारित कर सकती है कि कौन-कौन बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि असम में पुराने दस्तावेज जला दिए गए फिर भी उनकी सरकार वहां इस संकट का समाधान करने का प्रयास कर रही है.असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के जानमाल की सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से करने की सोच रहे होंगे.उसके लिए रणनीति बन रही होगी या फिर बन गई होगी.लेकिन झारखंड भी अब उसी राह पर बढ़ रहा है.यहां भी 15 साल बाद क्या स्थिति होगी यह चिंता का विषय है.झारखंड के 19 जिलों में पिछले 5 साल में 20% से अधिक मतदाताओं की संख्या एक खास समुदाय की बढ़ी है.
4+