रांची(RANCHI): झारखंड आदिवासी महोत्सव के समापन पर विभिन्न राज्यों से पहुंचे आदिवासी समाज के साथ साथ कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दिखाई. समापन के मौके पर भव्य लेजर शो का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए है. हेमन्त सोरेन जैसे ही मंच पर पहुंचे भीड़ से जन्म दिन की बधाई की आवाज़ आने लगी. जिसके बाद हेमन्त सोरेन ने सभी लोगों का आभार जताया.
विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भी आगे बढ़ रहा झारखंड- हेमंत सोरेन
इस दौरान हेमंत सोरेन ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर हर साल झारखंड में दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव मनाया जा रहा है. झारखंड में आदिवासी की बहुलता है. आदिवासी की संस्कृति है,साथ ही आदिवासी प्रकृति से जुड़े रहते है. झारखंड लगातार विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भी आगे बढ़ रहा है.
सभी समूहों से अलग है आदिवासी समाज
आदिवासी समाज सभी समूहों से अलग है.अपनी संस्कृति को बचाने में अब लगे हुए है. अब देश में आदिवासी खोजने से मिलते है.किसी भी कंपनी और उद्योग में आदिवासी समाज के लोग गिने चुने मिलते है. उन्होंने कहा कि अब रफ्तार शुरू हुई है. आने वाले दिनों में आदिवासी हर जगह देखने को मिलेगा. सभी समाज के लोगों का सम्मान करते हुए. अनेकता में एकता दिखाते है. और मजबूत लोकतंत्र को बनाते है. हर साल आदिवासी समाज के साथ-साथ झारखंड एक कदम आगे बढ़ रहा है.
हेमंत सोरेन ने कि बड़ी घोषणा
इस दौरान हेमन्त सोरेन ने एक बड़ी घोषणा भी की है. हेमन्त सोरेन ने कहा कि खेल और कलाकारों के लिए झारखंड सरकार एक पॉलिसी बनाएगी. जिससे स्थानीय से लेकर राज्य के बड़े कलाकारों और खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि संस्कृति को बचाने वाले कलाकारों के दिन बदलेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+