धनबाद(DHANBAD): झारखंड के विधानसभा चुनाव में रोजगार एक बहुत बड़ा मुद्दा था. खाली पदों पर भर्तियों को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे. भाजपा के लोग लगातार सवाल उठा रहे थे कि 2019 में हेमंत सोरेन युवाओं को नौकरी देने के जिस वादे पर सत्ता में आए, वह पूरा नहीं किया. 2024 के चुनाव में भी भाजपा के लोग हेमंत सोरेन को घेरने की कोशिश करते रहे. 2024 के चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल की है. अब रोजगार और खाली पदों को भरना सरकार के लिए चुनौती भी है. साथ ही साथ परीक्षाओं में पेपर लीक को खत्म करना भी महत्वपूर्ण है. प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले को लेकर भी सरकार गंभीर दिख रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा है कि ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने की ओर बढ़ाना चाहिए. चौथी बार शपथ लेने के बाद सीएम हेमंत सोरेन हर एक समस्याओं की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है.
सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में समीक्षा बैठक में उन्होंने जो कहा है, उससे परीक्षार्थियों को लाभ मिल सकता है. सीएम ने कहा कि सीजीएल परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ियों तथा मिली शिकायतों के साथ परीक्षा परिणाम के बाद हुए विवाद एवं हंगामे की भी जांच होगी. जो भी दोषी हो, उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सीएम ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ी की गुंजाइश न हो, इसके लिए ऑनलाइन बोर्ड में परीक्षा की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है. यह अभी कहा कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (डीबीटी) से परीक्षा लेने पर काफी हद तक पेपर लीक जैसे मामले नियंत्रित किये जा सकते है. इससे ऑफलाइन परीक्षा को लेकर परेशानियां दूर होंगी. समय की भी बचत होगी.
इधर, जानकारी मिली है कि सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी के साथ ही जेएसएससी द्वारा गड़बड़ी को लेकर सरकार को भेजी गई रिपोर्ट की जांच सीआईडी करेगी. इसको लेकर सीआईडी के आईजी सुदर्शन मंडल के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है. रातू थाना में 20 दिसंबर को दर्ज केस को सीआईडी टेकओवर कर जांच शुरू करेगी. इसके अलावा भी कहीं पर कोई केस दर्ज होगा, तो उसकी जांच भी सीआईडी करेगी. इस मामले में पिछले दिनों हाईकोर्ट ने जांच का आदेश दिया था. रातू थाने में 20 दिसंबर को जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक मामले को लेकर एक मोबाइल धारक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+