पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद में अपराधी बेलगाम हैं और अब भाजपा इसे लेकर मुद्दा बना रही है. भाजपा अब इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है. हाल ही में हुए नर्तकी हत्या कांड के बाद अब हुसैनाबाद में छेड़खानी का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में आज मंगलवार को हुसैनाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ एक युवक द्वारा छेड़खानी की गई. दस दिन बीत जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिससे पुलिस के रवैये से आम लोगों में नाराजगी है. झारखंड की सरकार का अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. उन्हें मनमानी करने की पूरी छूट है. इसमें स्थानीय विधायक की भूमिका भी संदिग्ध है. विधायक आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हीं के प्रभाव में आकर स्थानीय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का भी प्रयास नहीं कर रही है.
वहीं, वरिष्ठ नेता रामराज मेहता ने कहा कि झारखंड में लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. राजधानी रांची से लेकर हुसैनाबाद तक लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं आम होती जा रही है. झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने पुलिस प्रशासन को खुली छूट दे रखी है. इस दौरान उन्होंने हुसैनाबाद में छेड़खानी घटना के दोषी युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गुप्ता ने कहा कि हुसैनाबाद के एक गांव में छेड़खानी की घटना पर विधायक की चुप्पी उनके चाल चरित्र को दर्शाता है. विधायक आरोपी को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. हुसैनाबाद में नर्तकी हत्या कांड खराब कानून व्यवस्था का जीता जागता सुबूत है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों मामलों में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन चलाने पर बाध्य होगी.
4+