रांची(RANCHI): झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 11 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है. 11 से 15 फरवरी तक राज्य के कई हिस्सों में बरिस के आसार हैं. वहीं राज्य के उत्तरी और निकटवर्ती मध्य जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
वही 13 से 15 फरवरी तक रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, बोकारो, धनबाद और रामगढ़ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 14 और 15 फरवरी को पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.
जमशेदपुर में एक बार फिर मौसम बदलेगा मिजाज
जमशेदपुर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 फरवरी तक जमशेदपुर में भी बारिश होने के आसार हैं. हालांकि बारिश से न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी. 17 डिग्री के आस पास न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. जानकारी के अनुसार देश के उत्तरी हिस्से में अभी बर्फबारी हो रहा है. और इसी का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.
4+