टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड के लोग इन दिनों गर्मी की सितम से परेशान है.चारों तरफ धूप से लोग छटपटा रहे हैं ताकि उन्हें कहीं राहत मिले लेकिन मौसम है कि लोगों को राहत देने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड में जबरदस्त गर्मी और हीट वेव कहर देखने को मिला, जिससे लोग परेशान और हताश दिखे. वही आज यानी मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम में किसी तरह की कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.
2 मई तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
मौसम विभाग की माने तो झारखंड में 2 मई तक लोगों को गर्मी से और हीट वेव से राहत नहीं मिलेगी यानी अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है और झारखंड में मौसम ड्राई ही रहेगा. वहीं लोगों को मौसम विभाग की ओर से सचेत रहने की चेतावनी दी जा रही है ताकि लोग लू से बच सके.
मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में हीट वेव को लेकर चेतावनी
वही मौसम विभाग की ओर से 30 अप्रैल से लेकर 2 मई तक कुछ जिलों में जबरदस्त हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है. जिसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो, पाकुड़ जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और गढ़वा शामिल है. इन जिलों में 2 मई तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.
आज कैसा रहेगा कोल्हान प्रमंडल का मौसम
वही कोल्हान प्रमंडल के मौसम की बात की जाए तो 2 मई तक यहां मौसम में किसी तरह की कोई बदलाव की संभावना नहीं है और पूर्वी से पश्चिमी सीमा में हीट वेव यानी गम लहर चलेगी.जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा यहां कुल मिलाकर मौसम ड्राई ही रहेगा.
4+