News UpdateJharkhand News

BREAKING: गर्मी की वजह से झारखंड में केजी से लेकर आठवीं तक के क्लासेज सस्पेंड 

धनबाद(DHANBAD) | झारखंड में अत्यधिक गर्मी एवं लू  के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर की आशंका को देखते हुए प्रदेश में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर  सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) सभी निजी विद्यालयों में कक्षा  KG से लेकर वर्ग 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है.  सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त( अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर  कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा.  उन्हें  ग्रीष्म अवकाश के लिए अलग से आदेश निर्गत किया जाएगा.  उन्हें  प्रतिदिन विद्यालय की निर्धारित अवधि में स्कूल में उपस्थित होकर  कार्य करने होंगे. 

मसलन  कक्षा 1 से 7 तक के वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परीक्षाफल का प्रकाशन, रिपोर्ट कार्ड की तैयारी,  विद्यार्थियों के प्राप्तांक को विद्या वाहिनी में ऑनलाइन प्रविष्टि का   कार्य पूरा करेंगे.  इसके अलावा यू डाइस प्लस में विद्यार्थियों के आंकड़ों की शत  प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूरा करेंगे.  विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की कैटालॉगिंग करते हुए इसे संधारित करना सुनिश्चित करेंगे.  विद्यालय के सभी प्रकार की  पंजी, बैंक पासबुक, कैश पासबुक की तैयारी का  संधारण करेंगे.  शैक्षणिक सत्र 24 -25 के लिए आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन का कार्य करेंगे.  इसके अलावे भी उन्हें अन्य कार्य करने होंगे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो 

LIVE TV
FOR LATEST NEWS
CLICK HERE

Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads

4+

Rated for 4+
Install App

Our latest news