टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पल पल मौसम का मिजाज बदलता रहता है, कभी मूसलाधार बारिश, तो कभी कड़क धूप लोगों को परेशान करती है, एक तरफ जहां लोगों को मार्च के शुरुआत में जनवरी वाली कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ, तो वहीं मार्च के अंत में लोगों को कड़क धूप की तपिश मई वाली गर्मी का एहसास करा रही है.जिसकी वजह से लोगों को अब गर्मी का एहसास हो रहा है, पिछले एक सप्ताह में झारखंड के मौसम की बात करें, तो हल्की फुल्की बारिश के साथ ज्यादातर जिलों में कड़क धूप ही देखने को मिली है, वहीं आपको बता दें कि लगातार हो रही है तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को अब कूलर और एसी की याद आ रही है.
तेज धूप की वजह से साथ अधिकतम तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना
वहीं आज यानि लौहनगरी जमशेदपुर की बात करें तो आज सुबह से ही कड़क धूप निकली है,वहीं मंगलवार को भी लगभग ऐसा ही मौसम रहा, लगातार हो रही कड़क धूप की वजह से जमशेदपुर के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है, लोग अभी से ही धूप से बचते दिख रहे है. मौसम केंद्र की माने तो आज झारखंड के अधिकतर जिलों में धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा,वहीं शाम होते होते राज्य में हल्के मध्यम दर्ज़े की बारिश की भी संभावना है, हालांकि ये बहुत ही हल्की होगी.वहीं तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है.
पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम
रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना निन्न दबाब अब कमजोर पड़ चुका है, जिससे आज राज्य का मौसम लगभग मंगलवार जैसा ही रहने का अनुमान है राज्य के एकाध जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जायेगी, बाक़ी सभी जिलों में कड़क धूप खिली रहेगी, जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, और लोगों को गर्मी लगेगी.
4+