टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले दो दिनों से मौसम ने अपना रुख फिर से बदल लिया है. एक तरफ जहां रविवार के दिन कई जिलों में बारिश और वज्रपात हुई तो वही मौसम विभाग की ओर से कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था. वही आज की बात करें तो सोमवार के दिन भी राज्य के पूर्वी व दक्षिणी जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग नव जताई है.जिसमे सरायकेला,पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी ,सिंहभूम, खूटी, रामगढ़,लोहरदगा, गुमला, बोकारो और रांची शामिल है. वहीं कई जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
4 से 5 दिनों तक झारखंड में मौसम का मिजाज बदला रहेगा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है उसकी वजह से राज्य के दक्षिणी पूर्वी व मध्य हिस्सों में आनेवाले चार से पांच दिनों में बारिश होने की संभावना है,यानी 4 से 5 दिनों तक झारखंड में मौसम का मिजाज बदला ही रहेगा. वहीं तेज हवा और ओलावृष्टि की वजह से खासकर किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए किसानों को अधिक सचेत रहने की जरूरत है. मौसम विभाग की ओर से किसानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. तेज हवाओं के वक्त खेत में जाने से बचने के लिए कहा गया है, यदि वह बाहर निकलते भी हैं तो पूरी तरह से सावधानी बरतें और कभी भी वज्रपात या किसी भी हालत में पेड़ व खंबे के नीचे भूलकर भी ना रुके.
कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना
वहीं मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम,खूंटी रांची रामगढ़ बोकारो लोहरदगा गुमला जिले में आज हल्की बारिश देखी जाएगी. वहीं वज्रपात की संभावना भी जताई गई है. वहीं इन कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.
4+